संवाददाता शेख असलम
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेश अनुसार, यातायात पुलिस अधीक्षक संजय साहू के दिशा निर्देश पर,श्रीकांत वर्मा मार्ग, महामाया चौक गांधी चौक नेहरू चौक मंदिर चौक महिमा तिराहा देवकीनंदन चौक, पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात के नियमों को तोड़ रहे,वाहन चालकों को प्रभावी धाराओं के तहत, करवाई कर,74 वाहन चालकों पर 27800 ₹ प्रशमन शुल्क लिया गया,
वहीं पर 15 बुलेट वाहन में लगे अवैध सैलेंसर को निकालकर वैध साईलेसरलगाया गया, 3 सवारी फर्राटे -भर रहे वाहन मालिकों पर 16 प्रकरण बनाए गए,
पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू, ने बताया कि यातायात नियमों को तोड़ने वालों के लिये,लगातार इस तरह का सघन अभियान चलता रहेगा,और लोगों को यातायात के लिए जागरूक भी किया जा रहा है , यातायात पुलिस विभाग के स्टाफ सघन चेकिंग में हर चौक चौराहे पर लगे रहेंगे, और यातायात के नियम तोड़ने वाले पर, प्रभावी धाराओं पर कार्रवाई की जाएगी।