संवाददाता शेख असलम
बिलासपुर स्टेशन गूंज उठा बोल बम के नारों से, सुबह से कांवड़ियों का पहुंचने का सिलसिला स्टेशन में लगा रहा , भारी संख्या में बोल बम जाने के लिए, लोग स्टेशन में एकत्रित हुए और बोल बम के नारों से पूरा स्टेशन गूंज उठा,
आज साउथ बिहार एक्सप्रेस से बोल बम जाने वाले की टोली बड़ी संख्या में अपनी अपनी यात्रा बिलासपुर स्टेशन से शुरू होकर बाबा नगरी देवघर पहुंचेंगे वहां से सुल्तानगंज से विधि विधान से जल उठाया जाएगा और जल को लेकर 110 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए, जब तक प्रमुख आस्थान देवघर बाबा भोलेनाथ की 12 ज्योतिर्लिंग में से 1 ज्योतिर्लिंग देवघर बाबा बैजनाथ के नाम से प्रसिद्ध है,
जहा भक्तों के द्वारा सावन मास में कांवर लेकर 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जल चढ़ाया जाएगा, सभी कोई अपने अपने हृदय में श्रद्धा और मनोकामना लेकर निकलते हैं जो अंतरात्मा में होती है, मान्यता यह है कि जो भी व्यक्ति बोल बम बाबा बैजनाथ धाम मे जल चढ़ाने से लोगों की भगवान भोले नाथ मनोकामना पूरी करते है। बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले में प्रमुख संजीव सिंह, भागीरथी निर्मलकर, राजेंद्र जयसवाल, मालिक राम जयसवाल,नरेश साहू, अश्वनी साहू, पंकज मुदलियार,, सुनील अग्रवाल, बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए।