संवाददाता शेख असलम
मोपका के किसान जमीन मामले में, आज 7 सदस्य टीम, ग्लोरिया सिटी के पीछे, जमीन के उस मेढ़ का और पूरे जमीन का नापजोख किया,
दरअसल मामला बीते कुछ दिन पूर्व का है, जहां शहर अध्यक्ष शेरू असलम व उमेंद्र साहू किसान जमीन को लेकर, विवाद हो गया था, इस पर बिलासपुर एसडीएम ने 7 सदस्य टीम का गठन किया,
टीम में आर आई,निखिल झा,संतोष देवांगन,अशोक सोनी, पटवारी आलोक तिवारी,,अशोक ध्रुव,अमित तिवारी, ऋषि पुरी,, शामिल थे, आज वह मौका के ग्लोरिया सिटी के पीछे जमीन पर पहुंचे और वहां पर अपनी प्रक्रिया शुरू कर, दोनों पक्षों, की उपस्थिति में नाप जोख,की प्रक्रिया को संपन्न कराया, तत्पश्चात दोनों पक्ष अपनी अपनी जमीन के लिए संतुष्ट हुए,
और किसान उमेंद्र साहू ने, मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी जमीन उनको मिल गई है, उन लोगों ने खंबे अपने हिस्से में लगा दिए हैं, वहीं पर दूसरे पक्ष के
पूर्व शहर अध्यक्ष शेरू असलम खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया क्योंकि कुछ खसरा और जमीन को लेकर किसान को कुछ गलतफहमियां थी, जिसके वजह से यह सब मामला हुआ,
लेकिन आज किसान और वह स्वयं संतुष्ट हैं अपनी अपनी जमीन को पाकर, पूर्व शहर अध्यक्ष शेरु असलम, वह किसान ने शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है,
वहीं पर कुछ और किसानों की भी जमीन थी जिसका नाप जोख 7 सदस्य टीम के द्वारा किया गया जिससे वह भी संतुष्ट हुऐ, ऐसा कहना किसान और दोनों पक्षों का है