[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

यातायात पुलिस ने घासीदास विश्वविद्यालय परिसर में, एनसीसी 7वी बटालियन के शिविर में यातायात की पाठशाला लगाई।

संवाददाता शेख असलम

यातायात पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार, लगातार उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू और यातायात विभाग के द्वारा यातायात पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन चौक चौराहे स्कूल कॉलेजों में किया जा रहा है, इसी कड़ी में, आज गुरु घासीदास विश्वविद्यालय परिसर में, एनसीसी 7वी बटालियन के शिविर में यातायात की पाठशाला लगाई गई,

जिसमें लगभग 500 छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी सेल की टीम व यातायात पुलिस अधीक्षक संजय साहू, सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे के द्वारा बताया गया, की युवाओं में अत्यधिक ऊर्जा और शक्ति होती है जिसके चलते अधिक ऊर्जा कारण दुर्घटना हो रही है यदि वह धैर्य और सीमित वेग में वाहन चलाएं तो सड़क दुर्घटना पर निश्चित अंकुश लगेगा, और साथ ही साथ गुड सेमी रिटर्न्स यानी की मदद करने वाला नेक दिल इंसान भी बनने के बारे में बताया,

यातायात पाठशाला का असर दिखता हुआ नजर आ रहा है, शहर ही नहीं वरन ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है, आज हरी अमृत के पास अज्ञात कार सवार ने, एक बछड़े के बच्चे के पैर के ऊपर गाड़ी चला कर भाग गया, लेकिन ठीक इसके विपरीत वहां पर से आने जाने वाले राहगीरों में तीन-चार बाइक में जिसमें दो 2 लोग या 1 लोग सवार थे, जिन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था, उन्होंने मानवता दिखाते हुए, गुड सेमी रिटर्न, का परिचय देते हुए उस घायल बछड़े को उठाकर सड़क के किनारे किया, द सिटी वास के संवाददाता शेख असलम ने जब उनसे बात की, तो उन्होंने बताया कि यह हेलमेट पहनना हमारी सुरक्षा करता है, अगर हम दो सवारी चल रहे हैं तो इससे हमारा बैलेंस भी नहीं बिगड़ेगा, और यदि कोई मोबाइल में बात करते हुए जाता है, तो हम लोग उसको यातायात की पाठशाला के बारे से अवगत करवाते हैं, हम जब भी घर से निकलते हैं तो अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड, और बगैर किसी नशे या शराब का सेवन किए बगैर ड्राइव करते हैं, यही सब चीज यातायात पाठशाला में भी यातायात विभाग और उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू के द्वारा लोगों को जागरूकता अभियान में चलाया जा रहा है, जिसका सर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, वहीं पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय एनसीसी 7 बटालियन शिविर में नशा ना करके वाहन चलाना हेलमेट पहनकर वाहन चलाना सीमित गति में वाहन को चलाना सड़क दुर्घटना से होने वाले बचाव और उनकी मदद करने के संबंध में विस्तार रूप से जानकारी दी गई इस पूरे कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई, कार्यक्रम में कर्नल अमिताभ श्रीवास्तव लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव, सूबेदार मेजर मेजर रंजीत सूबेदार गुरमेज सिंह, अवतार सिंह आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, यातायात पुलिस अधीक्षक संजय साहू, यातायात स्टाफ के लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *