संवाददाता शेख असलम
पुरानी पेंशन योजना में अनावश्यक देरी की बहाली के लिए, छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक, डांगनिया स्थित ऑफिसर क्लब में हुई, जिसमें एनपीएस, के स्थान पर एपीएस बहाली के लिए चर्चा हुई, चर्चा में यह भी कहा गया कि कांग्रेस शासित राज्यों में लगभग सभी जगह एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जा चुकी है किंतु छत्तीसगढ़ राज्य में अभी तक के नहीं हुआ, जबकि मुख्यमंत्री ने इसका आदेश भी पारित कर चुका है, राज्य के तीनों पावर कंपनियों में कार्य कर रहे, हजारों मजदूरों कर्मचारी अधिकारिय, अपनी मेहनत लगन से दिन-रात पावर कंपनी को अति ऊर्जावान बनाने के लिए लगाए रहते हैं, राज्य को उर्जा अतिशेष दर्जा बनाए रखने के लिए, अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं इस कर्तव्य निर्वहन के दौरान, कई मैदानी विद्युत कर्मचारियों को अपने हाथ से जान गंवाना पड़ता है और जान को जोखिम में डालना पड़ता है, एनपीएस की वजह से परिवार के परिवार जनों को, आर्थिक परिस्थितियों से सामना करना पड़ता है, पुरानी पेंशन योजना ओ पी एस आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करता था वहीं पर सेवानिवृत्त के हुए और अधिकारी कर्मचारियों को आर्थिक रूप से स्वालंबन बनाए रखने में मदद करता था, इस बैठक में