संवाददाता शेख असलम
“यातायात विभाग” यातायात नियम को तोड़ने वालों पर लगातार, बिलासपुर के क्षेत्र में अब ऑटो चालकों पर नियम विरुद्ध और यातायात नियमों को तोड़ने वाले ऑटो चालकों पर लगातार कार्रवाई यातायात पुलिस करेगी, चेकिंग के दौरान वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस वाहन के समस्त दस्तावेज परमिट फिटनेस बीमा चालक का वर्दी में ना होना, चालक के बाजू में सवारी बैठाकर वह ऐसे ऑटो रिक्शा जो नो पार्किंग पर खड़े होते हैं सवारी क्षमता से अधिक बैठ आते हैं सवारी लटका कर वाहन चलाते हैं लापरवाही से वाहन चलाने वालों, चौक चौराहों पर बेतरतीब खड़े करने वाले चालकों पर रैंडम चेकिंग अभियान चलाने की सघनता से जांच कर रही है , बिलासपुर यातायत पुलिस विभाग के द्वारा,
आज एक सरकंडा और सकरी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑटो चालकों को , यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर ,
11 चालकों पर कार्रवाई की गई, इस कार्रवाई में मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत 33,000 का चालान काटा गया, यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू ने जानकारी दी, चेकिंग दौरान कार्रवाई में यातायात पुलिस अधीक्षक, संजय साहू और यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी रहे,