[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

किस क्षेत्र के लोग हुए शिकार दूषित,, पानी पीने से 22 लोग गंभीर, स्थिति नियंत्रण में,

  1. संवाददाता शेख असलम

बिलासपुर के चांटीडीह इलाके में आज पानी पीने से करीब 22 लोग बीमार पड़ गए,

जिसके बाद उन्हें सिम्स और अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है सूचना मिलते ही तत्काल डॉक्टरों की टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया.. मौके पर पहुंचकर टीम में 52 घरों का सर्वे किया जहां 22 लोग बीमार मिले 13 लोगों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकियों का अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है,,

टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है

दवाइयों का वितरण भी सतत रूप से जारी है.. इलाज कराने वाले लोगों की स्थिति भी पूरी तरह नियंत्रण में है.. वहीं पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह काबू में है, स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर डटी हुई है, लगभग सारी तैयारियां स्वास्थ विभाग की तरफ से हैं, सभी घरों में क्लोरोक्विन की दवाइयां पाउडर का छिड़काव आदि कर दिया गया है, एंबुलेंस और आपातकाल चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है,

प्रमुखता से यह खबर दिखाई गई थी,

  1.  द सिटी वॉच के संवाददाता शेख असलम व  टीम ने वार्ड नंबर 53 जोकि चाटीडीह से लगा हुआ मोहल्ला है वहां 1 साल से दूषित पानी लोग पीने को मजबूर हैं, कई बार वार्ड पार्षद बजरंग बंजारे को इसकी शिकायत करने पर भी कोई भी समस्या का निराकरण नहीं किया गया, वार्ड पार्षद बजरंग बंजारे अनेक उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दिया हूं करके पल्ला झाड़ लिया, बहुत जल्द ही इस समस्या का भी निराकरण कर लिया जाएगा, जबकि वहां बच्चों की तादाद इतनी ज्यादा है कि कभी भी बड़ी अपनी घटना भी घट सकती है,शायद शासन प्रशासन को या विभाग को, या नगर निगम को इस वार्ड में चंडी डीह जैसी हालत का बेसब्री से इंतजार है, देखना यह है कि नगर निगम की इस लापरवाही, नाली निर्माण पाइपलाइन का बिछाना, कितने लोगों को गंभीर बीमारियों से और मौत के करीब ले जाता है, फिलहाल अभी चाटी डीह में स्थिति नियंत्रण में है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *