जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाता तहसील कार्यालय पेंड्रारोड का एक कर्मचारी धरम मशराम
पेंड्रारोड राजस्व अधिकारियों की उदासीनता के कारण नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते धरम मसराम।
जेपीएमसी कृष्णा पांडे की रिपोर्,
जीपीएम जिले के पेंड्रारोड तहसील कार्यालय में कानून गो शाखा में पदस्थ कर्मचारी धरम मशराम की मनमानी खुलेआम जारी है जिसको देखकर ऐसा लगता है मानो पेंड्रारोड तहसील कार्यालय एवं जिले के राजस्व अधिकारी भी धरम मशराम के सामने नतमस्तक हो चुके हैं क्योंकि तहसीलदार पेंड्रारोड के पास धरम मशराम की शिकायत होने के बाद भी उनपर अब तक कोई कार्यवाही न किया जाना पेंड्रारोड तहसील के राजस्व अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है हैरानी की बात तो यह है कि राजस्व अधिकारियों के नाक के नीचे धरम मशराम की मनमानी जारी है धरम मशराम अपने मन मुताबिक कार्यालय में आना जाना करते है अपनी अनुपस्थिति में उनके द्वारा अपने सहयोगियों से काम कराया जाता है वो भी बिना उच्चाधिकारियों के आदेश के जबकि कानून गो शाखा में तहसील के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के जमीन सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज होते है उन दस्तावेजों पर छेड़ छाड़ करके भू माफियाओं द्वारा शासन एवं आम लोगों को गम्भीर क्षति पहुँचाया जा सकता है बावजूद इसके धरम मशराम जैसे मनमाने एवं गैर जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसे महत्वपूर्ण शाखा की जिम्मेदारी देना जिले एवं पेंड्रारोड के काबिल एवं होनहार अधिकारियों की मंशा पर भी कई सवाल खड़े करते है अगर अधिकारियों का इसी तरह का रवैया रहा तो वो दिन दूर नही जब धरम मशराम का देखा देखी अन्य कर्मचारी भी अपनी मनमानी करने लग जायंगे
हालाँकि इन सबका भुगतान तो आम जनता एवं किसानों को ही करना पड़ता है क्योंकि ऐसे मनमौजी कर्मचारियों से किसानों के हित मे किसी काम की उम्मीद करना नाइंसाफी ही होगा अब देखना होगा कि चुनाव के नजदीक आते ही जो पार्टियां खुद को किसान हितैषी बताती है वो इस पूरे मामले में कब जागती है हालाँकि सत्ताधारी दल काँग्रेस पार्टी के लिए इस तरह की चीजों पर ध्यान देना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव में ऐसे गैर जिम्मेदार एवं लापरवाह कर्मचारियों के कारण आम जनता को जिन परेशानीयो का सामना करना पड़ता है उसका खामियाजा चुनाव में सरकार को ही उठाना पडता है
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन के द्वारा धरम मशराम पर कोई कार्यवाही किया जाता है या नहीं?
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836