[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

अगस्त मे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम, प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास

संवाददाता शेख़ असलम


हाल ही मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास, ने बताया, महाराष्ट्र के ऊथल -पुथल से छत्तीसगढ़ में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की फिक्र करने वाले पार्टियों को, छत्तीसगढ़ में बदलते समीकरण, और प्रभार में, फेरबदल से सबक लेना चाहिए, क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में, एकजुटता निष्ठावान पार्टी के लिए समर्पित, और पार्टी हित व जनता के हित में काम करने वाले, ही कार्यकर्ता और नेताओं की भरमार है, क्योंकि वह खुद एक स्थानीय, उपेक्षित बिलासपुर के साथ उपेक्षित शिकार हैं, प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास बताते हैं, इसी उपेक्षित का शिकार हुऐ,बिलासपुर की वजह से, उपेक्षित शब्द को हटाकर बिलासपुर को खुशहाल बनाने के लिए, हर क्षेत्र में जाकर काम कर रहे हैं,

ज्यादातर अपना समय स्लम क्षेत्र में गुजार रहे हैं, लोगों की तकलीफ दुख और परेशानियों को सुनकर उनकी समस्या का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं,

 

प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास ने यह आधिकारिक पुष्टि भी की है, कि बहुत जल्द ही, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए, अपेक्षित बिलासपुर को एक सौंदर्य और खुशहाल और स्मार्ट शहर बनाने के लिए, पार्टी के 3 राष्ट्रीय कद्दावर नेता, आने वाले अगस्त में संभावित तिथि को, छत्तीसगढ़ वासियों को, एक बड़ी जनसभा कर, छत्तीसगढ़ वासियों को पार्टी के और बिलासपुर के विकास प्रभाव धारा में जुड़ेंगे, और 5000 करोड़ का निवेश जो प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास ने कहा, उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बनाती है, और जनता का जनाधार उनकी पार्टी को मिलता है, तो पूरी तरह प्रयासरत रहेंगे, कि उपेक्षित बिलासपुर से एक सुंदर बिलासपुर और स्मार्ट बिलासपुर, का निर्माण अपने समय पर हो सके, वह इसका प्रण लेते हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने एक तस्वीर भी साझा करें जिसमें रायपुर और बिलासपुर विकास कार्यकाल को उस छायाचित्र में प्रदर्शित किया है, जिसमें बिलासपुर हमेशा उपेक्षा का शिकार होता रहा है , प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास आए दिन गरीबों के साथ जमीन में बैठकर, उनके बीच जाकर, कई क्षेत्रों में खुद उन्होंने नाली सफाई अभियान में साथ दिया, वहीं पर जहां पर जरूरतमंदों को उनके सहारे की जरूरत पड़ती है, प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से खड़े रहते हैं उनके साथ, स्थानीय होने का लाभ यह है कि लोग उन से भलीभांति परिचित हैं, और वह बिलासपुर वासियों के संपर्क में हमेशा रहते हैं, आगे बताते हैं, उनका बिलासपुर स्थानीय होने का प्रभाव आने वाले चुनाव पर जरूर पड़ेगा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक मजबूत पार्टी है, जो सिर्फ राज्य ही नहीं बल्कि देश में भी लोग उसे भली-भांति जानते हैं,जिस के कद्दावर नेता, शरद पवार, जी ने पार्टी के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों पर रुह फूँक कर रखे है, जो अपनी अंतिम सांसे तक पार्टी के लिए समर्पित रहेगा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का बेहतर प्रदर्शन इस बार छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा, और पूरा राज्य ही नहीं बल्कि पूरा देश में,

शरद पवार जी के विचारधाराओं के साथ है, बिलासपुर के वासी इस बार घड़ी देखकर सभी पार्टियों को चुनावी मैदान में धूल चटाने के, साथ-साथ उपेक्षित बिलासपुर को गाड़ी के समय के साथ, सौंदर्य, विकासशील बिलासपुर बनाने का विचार बना चुके हैं,
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास ने बताया, आने वाले दिनों नेहरू चौक पर एक बड़ा आंदोलन पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के साथ मिलकर करेंगे,

वहीं पर बड़ी संख्या में पार्टी की सदस्यता हासिल करने वाले लोगों को सदस्यता दिलाएंगे, यह सारी जानकारी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता नीलेश विश्वास ने दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *