*राज्य सचिव के हाथों नए यूनिट लीडर्स को मिला प्रमाण पत्र*
*सात दिवसीय यूनिट लीडर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स संपन्न*
जीपीएम , कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 18 जुलाई 2023/ ध्वज अवतरण के साथ ही सात दिवसीय यूनिट लीडर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स का समापन हुआ। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य कैलाश सोनी के कर कमलों से प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मेम्बरशिप ग्रोथ प्रोजेक्ट के तहत आयोजित यूनिट लीडर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से कुल 99 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 19 शिक्षक कब मास्टर, 14 शिक्षक रोवर लीडर एवं 46 शिक्षक स्काउट मास्टर बने। इसी तरह 20 महिला शिक्षक गाइड केप्टिन बनीं। शिविर के अंतिम दिवस राज्य सचिव कैलाश सोनी के हाथों प्रमाण पत्रों का वितरण हुआ। इसके पूर्व प्रातः 7 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। मूल्यांकन, ओपन सेसन दीक्षा संस्कार, प्रमाण पत्र वितरण के बाद ध्वज अवतरण करते हुए शिविर का समापन किया गया।
राज्य सचिव सोनी ने नवनियुक्त स्काउटर्स, गाइडर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे विद्यालयों में यूनिट का गठन, पंजीयन करते हुए स्काउट गाइड की गतिविधियां प्रारंभ करेंगे। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान एसटीसी (स्काउट) टीकेएस परिहार, एसओसी (स्काउट) सीएल चन्द्राकर, स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेम्बरशिप ग्रोथ) एवं प्रोजेक्ट लीडर मोहम्मद सादिक शेख, स्काउट विभाग के शिविर संचालक विजय यादव, कब विभाग के शिविर संचालक दान बहादुर, रोवर विभाग के शिविर संचालक अक्षय सतपति, गाइड विभाग की शिविर संचालक गनेशी सोनकर सहित सहायक शिविर संचालक द्वय भूपेन्द्र शर्मा, एलके रजक, आरके कौशिक, एस सूर्यवंशी, माधुरी यादव, सस्मिता शर्मा तथा जीपीएम के जिला सचिव अभिषेक शर्मा, डीटीसी (गाइड), मीनू देवांगन, डीओसी द्वय अंबुज मिश्रा, अर्चना सामुएल मसीह, एशले केनेथ डगलस आदि उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836