[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

संत माता आद्वि अम्मां जी,की मिठी याद में संगत द्वारा सुखमनी का पाठ किया गया।

संवाददाता शेख असलम

संत माता आद्वि अम्मां जी की मिठी याद में संगत द्वारा सुखमनी का पाठ किया गया,धन गुरूनानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग साहिब जी जरहाभाटा सिंधी कालोनी में दिनांक 19 जून सोमवार को संत माता अद्वि अम्मां जी की मीठी याद में मासिक वरसी उत्सव के अवसर पर श्री सुखमनी साहिब का पाठ संगत द्वारा किया गया. रात्रि 8.00 बजे से 9.00 बजे तक नांदेड़ महाराष्ट्र से आये रागी जत्था राजीव सिंह द्वारा शब्द कीर्तन गुरबाणी से साध संगत को निहाल किया. भाई साहब देवराज धामेचा के द्वारा अरदास की गई कार्यक्रम के आखिर में गुरु का अटूट लंगर प्रसाद वरताया गया बड़ी संख्या में साध संगत ने गुरु का अटूट लंगर चखा इस अवसर पर साध संगत द्वारा गुरु घर हाजिरी भर कर अपार खुशियाँ प्राप्त की. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार साहिब के प्रमुख भाई साहब मुलचंद नारवानी जी, सोनू लालचंदानी जी, धर्म टहल्यानी, सेवादार डा. हेमंत कलवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, विजय दुसेजा, भाई साहब देवराज धामेचा, राजू धामेचा, नरेश मेहरचंदानी, भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, विकास बजाज, अशोक जज्ञासी, जगदीश जज्ञासी, शंकर हिरवानी, अनीता नारवानी, पलक हर्जपाल, कंचन रोहरा, राखी, वर्षा सुखीजा, गंगाराम सुखीजा, रमेश भागवानी, राखी ईदनानी, समृति जेसवानी, पदक दीपिका, आहूजा माखीजा, अमृता, कशिश जेसवानी, वर्षा सुखीजा, सुमन गुरवाणी, गीता, पलक माखीजा, अशोक मतलानी आदि सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *