News Views: 30
पखांजुर- विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में संचालित शासकीय राशन दुकान के संचालक की मनमानी से ग्रामीण काफी परेशान है माह समाप्त होने को है पर राशन दुकानदार द्वारा अब तक ग्रामीणों को राशन का वितरण नहीं किया गया है। भरी बरसात में रोजाना सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण राशन लेने दुकान पहुंच रहे हैं पर दुकानदार दुकान खोल नदारत हो जाता है।विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में संचालित राशन दुकान के दुकानदार की मनमानी के चलते ग्रामीण काफी परेशान है । दुकान का संचालन ग्राम पंचायत के ही एक समूह द्वारा किया जा रहा है। पर गांव का ही समूह होने के बाद भी दुकान माह में नियमित नहीं खुलती और जब भी खुलती है तो संचालक दुकान खोल कहीं चला जाता है जिसके चलते ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पाता ।
माह की 21 तारीख होने के बाद भी सैकड़ो ग्रामीण इस दुकान के सामने लाइन लगाए खड़े हैं। आज भी दुकानदार द्वारा भरी बरसात में लोगों को लाइन में छोड़ कहीं चले जाने के कारण राशन नहीं मिल पाया जिसके चलते ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। गांव के सुधीर मंडल, विनय व्यापारी , विधान राय सुदामा मंडल, ने बताया कि दुकानदार रोजाना दुकान नहीं खोलता जिसके चलते लोगों को नियमित राशन नहीं मिल पाता और जब भी खोलता है तो है इसी तरह दुकान छोड़कर ही चला जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में इस दुकान का संचालक एक बाहरी व्यक्ति द्वारा किया जाता था उसके द्वारा भी इसी प्रकार मनमानी की जाती थी वर्तमान में उसे हटाकर स्थानीय ग्राम पंचायत के समूह को दिया गया है पर उनकी समस्या हल होने का नाम नहीं ले रही। इस संबंध में जब खाद्य निरीक्षक सुनीता देवांगन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह दुकानदार से संपर्क कर रही हैं आज ही लोगों को राशन मिले इसकी व्यवस्था करेंगी।