संवाददाता शेख़ असलम
लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे का नाम दर्ज किया गया है आपको बता दें कि उनका यह नाम उनकी फिल्म कठोर के लिए दर्ज किया गया है इस फिल्म ने 14 सितंबर 2018 को लगातार आठ शो चलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया था यह फिल्म बिलासपुर के सत्यम टॉकीज में लगी थी और सुबह 6:00 बजे से लेकर प्रातः 6:00 बजे तक लगातार 8 शो चलाए गए थे आपको बता दें कि अपनी तरह का है पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड है क्योंकि इससे पहले पूरी दुनिया में कभी भी सिंगल स्क्रीन थिएटर पर लगातार 8 शो नहीं चले थे. जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभिनेता अखिलेश पांडे बहुत ही रचनात्मक सोच के व्यक्ति हैं और सदैव ही कुछ ना कुछ रचनात्मक कार्यों से अपने देश और राज्य के नाम को पूरी दुनिया में रोशन करने का प्रयास करते रहते हैं और इन्हीं प्रयासों की वजह से आज उनका नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है आपको बता दें कि अखिलेश के नाम इससे पहले भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है जो 12 घंटे में 63 लोगों का इंटरव्यू लेने का है और उनका यह रिकॉर्ड इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि उनका प्रयास काफी लंबे समय से इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए चल रहा था और अंततः लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ इस बात की उन्हें खुशी है और वह लगातार ऐसे ही प्रयास करते रहेंगे जिससे कि उनके शहर राज्य व देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो