परेवा पाठ पर्यटन स्थल पर अतिक्रमण
सुध लेने वाला कोई नहीं सब भगवान भरोसे।
जीपीएम से कृष्णा पांडे की खबर,
सरकार द्वारा परेवा पाठ. सेमर दरी. को पर्यटन स्थल घोषित किया जा चुका है जहां प्रदेश व देश स्तरीय पर्यटक परेवा पाठ देखने के लिए आते हैं. जिस स्थल को देखरेख करने की सख्त आवश्यकता है चौमुखी विकास किया जाना अति आवश्यक है यहां पर सड़क बिजली पानी एवं अन्य सुविधाएं भी दिया जाना चाहिए जिस पर शासन प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है. विभाग द्वारा एनीकट के जुए के निर्माण के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है सरकार द्वारा बजट में स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है
यहां पर विशेषकर पंडोल जाति के लोग निवासरत हैं जो बैगा कैटेगरी में आते हैं
शासन द्वारा इस स्थल पर सीताफल का बगीचा व अन्य औषधि पौधे अगर लगाए जाए तो क्षेत्रीय जनजातियों इसका भरपूर लाभ दिया जा सकता है जिससे उनकी व्यापार भी चल सकती है. वन विभाग के कंपार्टमेंट 14 77 /2012 जहां चार पांच परिवार के जनजाति समुदाय के लोग वहां सुशोभित वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर अतिक्रमण कर यहां की शोभा को विलुप्त करने में जुटे हैं. तथा पर्यटन स्थल की सुंदरता पर प्रहार कर रहे हैं जिसकी सूचना प्रशासन ले रही है और ना ही विभागीय अधिकारी जिससे वहां पर और भी अतिक्रमण कारी पहुंच जाएंगे जिससे पर्यटन स्थल का नामोनिशान नहीं रह जाएगा सिर्फ एक घोषणा ही बनकर बोर्ड लगा रहेगा. जिस पर अभी तत्काल शासन और प्रशासन व वन विभाग को अलर्ट होने की सख्त जरूरत है अन्यथा ऐसे प्राकृतिक स्थल की छवि को क्षति होती ही रहेगी
इसके संबंध में पूर्व सरपंच व जिला पंचायत सदस्य श्री प्रताप भानु से चर्चा करने पर यह पता चला कि वर्षों से पर्यटक स्थल के रूप में इसका उपयोग होते आ रहा है दूर-दूर से लोग यहां आकर समय बिताने एवं प्राकृतिक सुंदरता को देखने लोग पहुंचते हैं यहां पर आज भी परेवा कबूतर निवास करते हैं तथा एक विशेष प्राकृतिक सौंदर्य विकासशील है यहां से अतिक्रमणकारियों को हटाने की सख्त आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि 30 जुलाई को इसके संबंध में ग्राम सभा रखी गई है जिसमें संपूर्ण निर्णय लेकर अतिक्रमणकारियों को विस्थापन करने हेतु कार्यवाही की जाएगी जिस प्रशासन व विभाग को ध्यान देने की जरूरत है
इस संबंध में वर्तमान विधायक हौसले जी से बात किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार हम पालन करेंगे तथा उन्हें अतिक्रमणकारियों को वहां से हटने के लिए हिदायत दी जा चुकी है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836