[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

लाला ने दिखाई थाने के अंदर लाला गिरी, ऑन ड्यूटी पुलिस वाले की क्यों पकड़ी वर्दी?

लाला ने दिखाई थाने के अंदर लाला गिरी ऑन ड्यूटी पुलिस वाले की क्यों पकड़ी वर्दी?

संवाददाता शेख असलम,बिलासपुर,

तालापारा क्षेत्र में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब तीन लोगो के द्वारा सर्वे किया जा रहा था ,स्थानीय लोगों के द्वारा वहां के कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में जानकारी दी गई जिसे जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वे कर रहे लोगो को सिविल लाइन थाने लेकर पहुंचे जहां पर बिना अनुमति के सर्वे का आरोप लगाकर सर्वे कर रहे दो युवती एक युवक के खिलाफ थाने में आवेदन कांग्रेश के जनप्रतिनिधियों ने दिया, इसकी सूचना मिलते ही भाजपा के कार्यकर्ता पूर्व मंत्री के के साथ रहने वाले दस्तगीर लाला भी थाने पहुंच गए जिसमें कांग्रेसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जमकर तू तू मैं मैं और हाथापाई की नौबत आ गई जिसे बीच-बचाव करते पुलिस ने उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रही थी ,की इसी बीच पूर्व मंत्री के साथ रहने वाले दस्तगीर लाला ने पुलिस वाले से ही भिड़ गए ऑन ड्यूटी पुलिस के दोनों हाथ पकड़ कर उससे हुज्जत बातें करते नजर आए अब देखना यह है कि क्या पुलिस दस्तगीर लाला भाभा पर क्या कार्रवाई करती है?

थाने के अंदर आप में देख सकते हैं छूटभैया नेताओं की तू तू मैं मैं।

यह वही कांग्रेस के छूटभैया नेता है जो हुज्जत बाजी थाने में करते नजर आए हैं इन छूटभैया नेताओं का थाने के अंदर इन नेताओं की इतनी दहशतगर्दी बढ़  गई है कि थाने के अंदर भी गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आते हैं चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी आए दिन देखा जा सकता है कि थाने के अंदर घुसकर गाली गलौज पुलिस वालों के साथ झड़प करना इन लोग का प्राथमिकता हो गया है होगा भी क्यों नहीं ? पुलिस इन लोगों पर कुछ कार्रवाई करती नहीं और यह लोग अपनी मर्जी से आए दिन थाने में धरना, थाने में बैठकर गाली देना इन नेताओं की आदत बन गई है ,कुछ दिन पूर्व ही एक कांग्रेसी नेता ने भी थाने के अंदर बैठकर गाली देते वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की थी , जिससे इन छूट भैया नेताओं और कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद नजर आते हैं। अब देखना यह है कि ऑन ड्यूटी पुलिस वाले की की वर्दी पकड़कर हुज्जत बाजी पर पुलिस का एक्शन लेती है ? वैसे भी पुलिस हर समय लाचार और मजबूर क्यों नजर आती है? क्योंकि आए दिन कोई थाने में बैठकर गाली दे जाता है कोई वर्दी पहने पुलिस वाले से झड़प कर जाता है कोई धरने पर बैठकर पुलिस वाले का मुर्दाबाद का नारा लगाता है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *