जिले में नकली खाद-बीज बिक्री पर कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश,
बिना अनुमति रैली जुलूस नही होने देने कहा,
पखांजुर:-आज आल इंडिया किसान मजदूर संगठन ने खाद की काला बाजारी को रोकने और नकली खाद बेचने वाले के ऊपर कार्यवाही करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,खाद बीज के कालाबाजारी को लेकर ऑल इण्डिया खेत मजूदऱ संगठन के द्वारा तहसीलदार को सौपा ज्ञापन,पखांजूर अंचल में हर वर्ष किसानों के साथ बीज व्यापारी द्वारा अधिक मुनाफा कामने के चक्कर में खाद बीज की कलाबाजारी करने का मामला सामने आता हैँ जाता वहीँ किसानों से अधिक मूल्य लिया जाता हैँ जिससे किसान परेशान हैँ हाल ही में खाद बीज पखांजूर में मिलवाट कर बेचा जा रहा था जिसके खिलाफ कार्यवाही की गई थी वहीँ इसके रोकथाम के लिए पखांजूर में मगलवार को ऑल इण्डिया खेत मजूदऱ संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत मिस्त्री सचिव अनिवेश बिस्वाश ने राज्यपाल के नाम पखांजूर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा हैँ जिसमे किसान संगठन ने मांग किया हैँ की पखांजूर अंचल सहित क्षेत्र में कई बीज दुकान बिना लाइसेंस के बीज दुकान संचालित किया जा रहा हैँ ओर किसानों से खाद बीज में मनमाने तरीके से अधिक राशि लिया जाता हैँ जिस पर आल इंडिया खेत मजदूर यूनियन के द्वारा कार्यवहीँ की मांग किया गया है और यदि हालातो में सुधार न हुई तो किसान एकजुट होकर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।
सभी sdm, तसिलदार को कलेक्टर ने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस,रैली नही होगा इसे सुनिश्चित किया जये,आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत देखते हुए उन्होंने सभी जिला के अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ने को कहा हक़ीन,आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 9 से 15 अगस्त तक अमृत सरोवर तलाब,स्कूल परिसर, शहीदों के गाँव इत्यादि में पौधा रोपण करे।