पखांजुर:-पखांजुर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल सर (आईपीएस) के कुशल मार्गदर्शन में , एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री प्रशांत शुक्ला,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजुर सर के पर्यवेक्षण में दिनांक 31-7-23 को थाना पखांजूर के अपराध क्रमांक 132/ 23, धारा– छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 8* में आठ आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है जिसके कब्जे से ₹92000/ नगद 08 नग मोबाइल पखांजूर पुलिस ने जप्त किया है
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी गण द्वारा एक राय होकर स्वेच्छा से अधिक लाभ कमाने के नियत से एचडीएफसी बैंक पखांजूर एवं कांकेर में खाता खुलवा कर बैंक पासबुक, चेक, एटीएम एवं एक सिम को अंबानी बुक ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप के एजेंट को उपलब्ध कराया है की मुखबिर सूचना पाकर पखांजूर पुलिस के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है…. फरार आरोपी के पतासाजी हेतु प्र आर.राजेश साहू के नेतृत्व में पृथक से टीम तैयार कर भेजी गई है…
उपरोक्त कार्यवाही में थाना पखांजूर प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, एएसआई बलदाऊ भट्ट, प्रधान आरक्षक लिहेंद्र,आरक्षक हेमंत द्विवेदी, संजित , जोसेफ, नोहर सिन्हा व अन्य पखांजूर थाना के स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है।