राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता रोक लगाने की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर : जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने किया स्वागत।
बिलासपुर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता खत्म करने पर रोक लगाने की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने स्वागत किया और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं जिस तरह से नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी और कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर उनके ऊपर गलत ढंग से आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने और सदस्यता समाप्त करने के लिए प्रयास किया लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पर राहत देकर देश के 145 करोड़ जनता और कांग्रेस जनो के विश्वास को मजबूती प्रदान की आने वाले समय में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी इस देश के विकास के लिए मजबूती से काम करते रहेंगे । यकीन है कि इस सत्र में संसद में दिखेंगे राहुल गांधी ,निचली अदालत के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी थी कि वायनाड की सीट खाली है. अब इसे वापस लेते हुए एक नई अधिसूचना जारी की जाएगी कि पुरानी अधिसूचना को वापस लिया जा रहा है. इसमें कितना समय लगेगा यह अभी स्पष्ट नहीं है. इसमें एक दिन भी लग सकता है या उससे ज्यादा भी लग सकता है ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836