[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

रेल्वे स्टेशनो का होगा,कायाकल्प प्रधानमंत्री करेंगे, शिलान्यास।

संवाददाता शेख असलम

रेल्वे स्टेशनो का होगा कायाकल्प प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास
जिलाध्यक्ष कुमावत ने समारोह में शामिल होने किया आव्हानअ,मृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ६ अगस्त को देश की ५०८ रेल्वे स्टेशनो का पुनर्विकास वाली योजना का आधारशीला रखेंगे जिसमे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रायपुर सहित कुल सात रेलवे स्टेशन शामिल है

इस अवसर का साक्षी बनने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने जिले के विभिन्न मंडलों में निवासरत कार्यक्रताओं व नागरिक बंधुओं को बिलासपुर  रेलवे स्टेशन पहुंचने की अपील की है रेलवे मंत्रालय द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार की सुबह ९.३० बजे इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे योजना में शामिल बिलासपुर समेत देश के सभी रेल्वे स्टेशनों में इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव धर्मलाल कौशिक अमर अग्रवाल डा कृष्णमूर्ति बांधी रजनीश कुमार सिंह इस कार्यक्रम में शरीक होंगे २४४,४७० करोड़ की लागत वाली इस परियोजना से छत्तीसगढ़ के रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग,अकलतरा,भिलाई पावर हाउस, तिल्दा – नेवरा सहित कुल सात रेल्वे स्टेशनो का कायाकल्प किया जाना है श्री कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया,

कि स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किए जायेंगे बढ़ती हुई यात्री संख्या की दृष्टि से स्टेशनों का विस्तार किया जाना उल्लेखनीय कदम है  इसमें रोजगार की संभावनाए भी बढ़ेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *