[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

निषाद समाज ने की,सांसद अरुण साव से मुलाकात।

संवाददाता शेख असलम

बिलासपुर जिले के सभी केवट निषाद समाज के जिला के पदाधिकारी गण 2023 के विधानसभा चुनाव मे केवट समाज के प्रतिनिधित्व के लिये ,

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव से मुलाक़ात कर समाज के यथास्तिति को दर्शाया गया, समाज के अध्यक्ष हरप्रसाद  कैवर्त ने बताया की बिलासपुर जिले मे बहुत से मछवारा केवट निषाद भाई

 

निवास करते है,

जिसमे से 3 विधानसभा से एक प्रतिनिधित्व की मांग की जिसमे बेलतरा, तखतपुर, बिल्हा चुंकि आज तक केवट निषाद लोगो को प्रतिनिधित्व का मौका नहीं मिला था,

पिछले बार कांग्रेस ने एक विधायक का टिकट देकर उसे भारी मतों से विजयी भी हुआ,
इसलिए भाजपा प्रदेश मे केवट को भी को प्रतिनिधित्व करने का अवसर दे ओर भगवान राम को पार कराया इसबार के चुनाव मे बिलकुल भाजपा की नैया पार होंगी,

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरप्रसाद कैवर्त,जाली लगरा गद्दी के अध्यक्ष हरप्रसाद कैवर्त,कर्मचारी संग प्रदेश अध्यक्ष अजित नाविक जी,मस्तूरी झेत्र के अध्यक्ष जगत केवट,उपाध्यक्ष राज कैवर्त, मछवा महासंघ के संयोजक सुखऊ निषाद, सचिव गणेश, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कैवर्त निषाद,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार निषाद, युवा प्रदेश अध्यक्ष निषाद सूरज निषाद, युवा प्रकोष्ठ जाली लगरा गद्दी पवन केवट, मंगला सर्किल गोविन्द केवट, कतिया पारा सर्किल महेश केवट,दीप कैवर्त, अबकारी केवट, गणेश केवट, जवाहर केवट,प्रीतम, ॐ केवट, ओमप्रकाश, जगदीश, संतोष,समस्त बिलासपुर जिला के केवट निषाद समाज उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *