[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया।

*राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया*

प्रधानमंत्री ने देश भर में 508 रेल्वे स्टेशनो के पुनविकास की आधारशिला रखी अमृत रेल्वे स्टेशन गौरवान्वित होने हर नागरिक में गर्व की भावना उत्पन्न करने के प्रतीक होगे 6 अगस्त2023 स्टेशनों के शिलान्यास के अवसर पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित समारोह में माननीय अश्वनी वैष्णव जी केंद्रीय रेल मंत्री भारत शासन के नाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष / सांसद माननीय अरुण साव जी को मांग पत्र ज्ञापन सौप हुऐ राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष  विश्राम सिंह निर्मलकर कहा की छत्तीसगढ़ के रजक धोबी समाज का मुख्य व्यवसाय कपड़ा धोने का है समाज की आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रदेश में विकास नहीं हो पा रहा है बिलासपुर रेल्वे जोन के अंतर्गत जितने स्टेशन में कपड़ा धोने का ठेका टेंडर गैर धोबी समाज के लोगों को दिया गया है धोबी रजक समाज के बेरोजगार युवक दिया जाना चाहिए अपने परंपरागत व्यवसाय से कट रहे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का मूल मंत्र नारा सबके साथ सबका विकास रेलवे स्टेशनों में वाशिंग मशीन एवं कपड़ा धोने के अन्य सुविधाएं दी जाए ताकि रजक धोबी समाज के बेरोजगार युवा अपने परंपरागत कार्य कर सकें ताकि उन्हें स्वरोजगार प्राप्त हो सके उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  विश्राम निर्मलकर बिलासपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष ईश्वरी कर्ष, महासचिव  माखन निर्मलकर, कोषाध्यक्ष  हरि शंकर निर्मलकर, बिलासपुर शहर के अध्यक्ष  विजय रजक, संरक्षक  बाबा रजक, महासचिव मोनू रजक, प्रवक्ता एवं संगठन मंत्री  अजय निर्मलकर राष्ट्रीय रजक महासंघ युवा जिलाध्यक्ष श्री कुलदीप रजक श्री विक्रम रजक, अजय रजक जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी के साथ डॉक्टर मोहन लाल,  चंद्र प्रकाश, डॉक्टर उल्लास,  नयन सिह,  विद्यानंद आदि रजक समाज के सदस्य उपस्थित थे।
उक्त जानकारी राष्ट्रीय रजक महासंघ बिलासपुर शहर के महामंत्री  मोनू रजक ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *