संवाददाता शेख असलम
मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर नगर पालिका निगम वार्ड नं 42 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में वार्ड की मूलभूत सुविधाएं सड़क,नाली,बिजली,बिजली पोल,पानी जैसी सुविधाएं एवं आवश्यकताओं के विषय पर चर्चा करते हुए बिलासपुर निगम प्रशासन से मांग एवं निराकरण करने की बात कही गई ।
संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने कहा कि आज़ाद युवा संगठन की मांग पर निगम प्रशासन द्वारा वार्ड नं 42-43 में नए बिजली पोल लगाए जाने पर मुहर लगाकर बिजली विभाग तोरवा को अनुशंसा कर दी गई हैं।
जल्द ही बिजली विभाग तोरवा से भेंट कर खैरमाता महोल्ला में 15 पोल,बरखदान प्रथमिक शाला के पीछे 8 बिजली पोल,पंचू नेताम गली में 7 बिजली पोल,वायरलेस लाईन नहर किनारे 15 बिजली पोल,अहिरवार महोल्ला 2 पोल,एवं वायरलेस लाईन सरवन यादव गली में 2 पोल इस प्रकार 49 नए बिजली लगाने का जल्द से जल्द सर्वे कर बिजली पोल लगाने का निवेदन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख़ इशहाक कुरैशी के अलावा श्री बालमुकुंद पडवाड, राधेलाल यादव,नारायण देवांगन,परस राम, दौलत राम राजपूत,रामप्रसाद साहू, प्रकाश,शिवपाल,कामदेव,विजय यादव,जेठिया बाई यादव,सरिता बाई,सतवती बाई,राधिका बाई,रमा राजपूत,बिना मराठी,सुकृता निषाद,बृंदा मराठी, पुष्पा विश्वकर्मा, मनटोरा बाई,रविराज पटेल,छेदी भैया,पिन्टू भाई,सरिता बाई,धनेश्वरी निषाद,संजय,सीताराम,शान्ति बाई मनिकपुरी,बिसाहिन बाई, रामप्यारी साहू,रामप्रसाद,उत्तरा पाल, महारानी यादव, धान बाई, कुमारी रजक,श्रवण रजक,मुकेश,सुरेखा गोड़ आदि लोग उपस्थित रहे।*