*मतदान केंद्रों, हाट बाजारों, कम मतदान वाले गांवो, सार्वजनिक स्थलों पर सतत रूप से किया जा रहा है ईवीएम डेमोंसट्रेशन*
*मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के प्रति लोगों में बढ़ रही है उत्सुकता*
कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों, हाट बाजारों, पिछले चुनाव में कम मतदान हुए गांवो सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का डेमो प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के प्रति लोगों में उत्सुकता भी बढ़ रही है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने विगत 18 जुलाई को जिले में ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार हेतु दो मोबाईल डेमोन्सट्रेशन वैन को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। डेमोन्सट्रेशन वैन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी मतदान केंद्रों, हाट बाजारो, पिछले चुनाव में कम मतदान वाले गावों, विद्यालयो एवं महाविद्यालयो में दी जा रही है। इसके साथ ही मतदाताओं को ईव्हीएम प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टोरेट परिसर और राजस्व अनुविभागीय मुख्यालय मरवाही एवम पेंड्रारोड में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र भी स्थापित किया गया है, जहां मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट व्यवस्था के तहत वोट डालने के तुरंत बाद कागज की एक पर्ची बनती है। इस पर्ची पर जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उनका नाम और चुनाव चिन्ह छपा होता है। यह पर्ची वीवीपैट के स्क्रीन पर वोटर को 7 सेकेण्ड तक दिखने के पश्चात वीवीपैट के बाक्स में कटकर गिरती है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगमी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके तहत लोगों को लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने, लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने, सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836