जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी मजदूर को लेकर पहुंचे लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के ई ई r k उराव के पास मामला ग्राम पंचायत धरहर मरवाही का था ।जिसकी गाय कुछ दिन पूर्व पाइप लाइन के खोदे गड्डे में गिर गई थी जिससे गाय की मृत्यु गड्डे में हो गईं थीं जिसका मुवाब्जा देने की बात की गई थी मगर आज महीनों बीत जाने के बाद भी मजदूर को गाय का मुवाब्जा नही दिया गया है जिसके लिए आज मजदूर इंटक कार्यालय आया था जिसको लेकर अध्यक्ष लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के ई ई r k उराव के पास पहुंचे और जल्द से जल्द मुवाब्जा दिलाने की बात कही जिसके बाद ई ई r k उराव ने दो चार दिन में दिलाने की बात कही है साथ ही अध्यक्ष p h e के मजदूरों का नाम शासन को भेजने की जानकारी मांगी जिससे मजदूरों का नियमति करण हो सकें जिसके जवाब में ई r k उराव ने बताया की मेरे द्वारा नाम भेज दिया गया है और शासन के तरफ से 2019में जो नाम मजदूरों का मांगा गया था उस समय जो भी अधिकारी थे वो मजदूरों का नाम नहीं भेजें थे मगर मेरे द्वारा भेज दिया गया है साथ ही अध्यक्ष ने मजदूरों का पेमेंट करने की बात की है जिसके बाद s d o
p s बघेल ने बताया की भाऊचर बन रहा है एक दो दिन में भुक्तान कर दिया जाएंगा।
धन्यवाद
जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी
जिला मिडिया प्रभारी अमित सोनी इंटक
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836