आदर्श गौठान धनौली पूर्व से अपनी स्व रोजगार गतिविधियों से जिले में प्रथम स्थान है।
कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
अब जिला प्रशासन मुख्य रूप से जिला कलेक्टर मैडम जी के प्रयासों से रीपा योजना में भी नाम कमा रहा है गौठान में विशेष रुचि रखने वाले जिनके दिशा निर्देश से गौठान नित नए काम कर रहा है ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कलेक्टर मैडम के निर्देश पर यहा कोदो पसंस्कर्ण,केरीबेग, दोना पत्तल ,गोबर पेंट इकाई का काम चालू है महिलाए एवम युवा बेरोजगार लगातार इन इकाइयों में काम कर रहे है गौठान में मुर्गी पालन,बकरी पालन,बतख पालन ,गर्मी खाद का काम चल रहा है लगभग एक एकड़ में हल्दी का उत्पादन किया गया है इन सब कार्यों में जिला प्रशासन एवम स्थानीय अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलते रहता है ,कलेक्टर महोदया समय समय पर प्रतिष्ठान में सहयोग करती है तथा उन्ही के मार्ग दर्शन में धनौली का यह प्रतिष्ठान आज कई परिवारों का सहारा बना,धनौली का यह गौठान आज आदर्श गौठान के रूप में विकसित हुवा जहाँ लोग भ्रमण करने के उद्देश्य से भी आते है। आदर्श गौठान के प्रमुख ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने बताया की हम जल्द ही यहाँ वन औषधि की खरीदी भी करेंगे तथा उससे औसधी निर्माण किया ज सकेगा जिससे पुरे छेत्र में कार्य कर लोग अच्छी रकम की प्राप्ति कर सकेंगे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836