संवाददाता शेख असलम
चावल खरीदी कर मोदी खरीद लेंगे, किसानों के पूरे धान – भूपेन्द्र सवन्नी
चावल खरीदी में भारी इज़ाफा करते हुए नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा उत्पादित संपूर्ण धान को खरीदने की योजना बना ली है केद्र सरकार द्वारा केन्द्रीय पुल को जारी चिट्ठी का हवाला देते हुए,
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चालू वित्त वर्ष में केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के 86.5 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदी करने का निर्णय लिया है जिससे प्रदेश के किसानों से 1.30 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो सकेगी मोदी सरकार की इस फैसले ने प्रदेश में धान खरीदी के समर्थन मूल्य का पूरा पैसा चावल खरीदी के माध्यम से केन्द्र सरकार अदा करेगी उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो केंद्र सरकार ने अब तक चावल खरीदी के लिए प्रदेश सरकार को 74 हजार करोड़ रूपए से अधिक के राशि भुगतान किए हैं अपनी चावल योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार राज्य के 82 फीसदी धान को चावल के रूप में खरीदी करते आ रही है और अब यह आंकड़ा शत प्रतिशत होने जा रहा है इसके लिए किसान हितैषी मोदी सरकार धन्यवाद के पात्र हैं किसानों के हित को लेकर वे सदैव से प्रतिबद्ध रहे हैं मोदी जी के कार्यकाल में धान के समर्थन मूल्य में 873 रुपए की वृद्धि हुई है उन्होंने धान के समर्थन मूल्य 1310 रुपए को 2184 रुपए तक पहुंचाया, राज्य सरकार अपने के घोषणा के मुताबिक यदि वह अपने अंतर की राशि 750 रुपए को देती है तो आज यह राशि 3000 रुपए तक पहुंच जाएगी परंतु यह दुर्भाग्य जनक है जिस घोषणा के सहारे प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्तासीन हुई केंद्र सरकार की दिए राशि से धान खरीदी कर वाहवाही बटोर रही है इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवम रासायनिक खाद की सब्सिडी को 35 हजार करोड़ से बढ़ा कर 1.08 लाख करोड़ कर विभीन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों के आय प्रति एकड़ 25.500 रुपए की औसत वृद्धि की है