रामा लाइफ सिटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
बिलासपुर जिले में अलग-अलग संस्थाओं और संगठनों द्वारा शहर की हरियाली को बढ़ाने के लिए लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है, इसी तारतम्य में वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत आज सकरी में स्थित रामा लाइफ सिटी में की गई,. वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थान, समाजसेवी और प्रबुद्ध जन मौजूद रहे इस दौरान एक सूर में सभी ने पेड़ लगाने और जीवन बचाने का संदेश दिया, पूरा देश आजादी का अमृत सप्ताह मना रहा है और इस अमृत सप्ताह में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं युवा राजनेता प्रवीण झा, द विज्डम ट्री फाउंडेशन की संस्थापिका पलक जायसवाल और पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ परिवार समेत मौजूद रहें, कार्यक्रम के दौरान प्रवीण झा ने कहा कि, वृक्षारोपण का संदेश देते हुए कहा कि आज बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग की वजह से दुनिया का हर एक व्यक्ति परेशान है लेकिन उसे खत्म करने का सिर्फ एक ही उपाय है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाए. आज हर एक व्यक्ति के संस्कार में वृक्ष लगाना शामिल होना चाहिए, व्यक्ति को अपनी हर खुशी वृक्षारोपण के साथ मनानी चाहिए चाहे वह जन्मदिन हो या शादी का सालगिरह परिवार समेत एक भी तो जरूर लगाना चाहिए, द विज्डम ट्री फाउंडेशन की संस्थापिका पलक जायसवाल ने कहा कि, वृक्ष लगाना सिर्फ हमारा अभियान नहीं होना चाहिए या हमारी समाज के प्रति संसार के प्रति सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक है। आने वाली पीढ़ियों को हम अपनी विरासत बेहतर पर्यावरण और सुंदर प्रकृति के साथ दे सकते हैं और इसके लिए हमारे पास सिर्फ वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हमें अपना मानव कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ ने वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिर्फ वृक्ष लगाना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए अभी तो उसकी देखभाल भी हमें अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए ताकि हमारे समाज और पर्यावरण की देखभाल वृक्ष उसी तरह कर सके, कार्यक्रम के दौरान रामा लाइफ सिटी सहकारी समिति के अध्यक्ष अजय अरोरा ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि, वृक्ष को अपने बच्चों की भांति समझ कर उसकी देखभाल करनी चाहिए रामा लाइफ सिटी आज बिलासपुर में उन चंद कॉलोनी में शामिल है जो घरों से ज्यादा वृक्षों की संख्या के लिए जाने जाते हैं, हरियाली का महत्व हमारे जीवन में स्वास्थ्य की तरह है जो प्रत्यक्ष रूप से महसूस की जा सकती है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में रामा लाइफ सिटी के रहवासी और अतिथि गण मौजूद रहे उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए वृक्षों को सहेजने की प्रतिज्ञा ली, राम लाइफ सिटी सहकारी समिति के अध्यक्ष अजय अरोरा साथी बोर्ड आफ डायरेक्टर के सदस्य में अमित पांडे प्रवीण तुलस्यान के एस दिवेदी जूही चक्रवर्ती समीर गुरु दीवान संजय गुप्ता एवं रामा लाइफ सिटी के रहवासी सुमित सिंह बसन, विकास सिंह, विनय सिंह, मनमोहन पाण्डेय, भूपेन्द्र पाण्डेय, जय जय शंकर तिवारी, संगीता तिवारी, वन्दना पाण्डेय, पूनम सवन्नी, सन्तोष शर्मा, हेमलाल कोसले, संजय गुप्ता, देवशरण मिश्रा, ओमप्रकाश तिवारी, अभिनव पाण्डेय, सरोज चौधरी, विजयकांत जयसवाल, अखिलेश विश्वकर्मा मौजूद रहें,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836