*एसईसीएल विश्रामपुर के रिजनल स्टोर में डकैती मामले में 2 और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
कॉपर केबल वायर का तांबे का तार 1 क्वींटल 20 किलो तथा एक कॉपर केबल वायर 7 मीटर जप्त।
*सूरजपुर। विष्णु कसेरा की रिपोर्ट,
एसईसीएल विश्रामपुर के रिजनल स्टोर डिपो अधिकारी अवनीश ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अगस्त को रिजनल स्टोर से कुछ लोगों के द्वारा 70 एमएम कॉपर केबल 2 बंडल व स्टोर रूम में रखे 25 एमएम कॉपर केलब 100 मीटर व 102 मीटर केबल को काटकर कुल 5 बंडल पावर/कॉपर केबल चोरी कर ले गए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 141/23 धारा 395, 457, 380, 412 भादसं., लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, 4 तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए बीते दिन 6 आरोपी शंकर, दिलीप, ईश्वर चंद, जशपाल, प्रमोद, रंगलाल को पकड़ा गया, आरोपियों के निशानदेही पर कॉपर केबल तार, 1 पिकअप वाहन, 1 स्कूटी, 1 मोटर सायकल, 1 नग देशी कट्टा, 1 तलवार, केबल काटने में प्रयुक्त औजार कुल कीमत 10 लाख रूपये का जप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि पउवापारा निवासी एक व्यक्ति के कहने पर प्रमोद मण्डल व अन्य लोगों के द्वारा मिलकर एसईसीएल रिजनल स्टोर में चोरी करने की योजना बनाकर कट्टा, तलवार, रॉड व तार काटने का औजार लेकर 11 अगस्त के रात्रि में रिजनल स्टोर से पावर/कॉपर केबल चोरी किए और पिकअप गाड़ी में लोड़ कर सूरजपुर के संजय कबाड़ी के यहां बिक्री कर दिए। प्रकरण में कबाड़ी सहित अन्य आरोपी फरार थे।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने मामले में फरार आरोपियों की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। विश्रामपुर व सूरजपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी संजय साहू पिता रामभरोष साहू उम्र 47 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा, थाना सूरजपुर व देवकुमार विश्वकर्मा उर्फ करिया पिता निरंजन विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा, थाना सूरजपुर को पकड़ा गया। जिनके निशानदेही पर डकैती किए गए कॉपर केबल वायर का तांबे का तार 1 क्वींटल 20 किलो तथा एक कॉपर केबल वायर 7 मीटर कुल कीमत 1 लाख 40 हजार रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी विश्रामपुर सी.पी.तिवारी, एएसआई शशिशेखर तिवारी, अरूण गुप्ता, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, शरद सिंह, मोहम्मद तालिब शेख, ईसित बेहरा, रामनिवास तिवारी, आरक्षक दीपक दुबे, ललन सिंह, अखिलेश पाण्डेय, सत्यम सिंह, युवराज यादव, रौशन सिंह, अजय सिंह, बिहारी पाण्डेय, खेलसाय राजवाड़े, विजय साहू, संजीव राजवाड़े, सुरेन्द्र सिंह, योगेश पैंकरा व महिला आरक्षक द्रोपड़ी राजवाड़े, कमला सिंह व तेरेसा तिग्गा सक्रिय रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836