[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

थानखम्हरिया नगर देवांगन महिला प्रकोष्ठ ने मनाया हरेली तीज उत्सव।

*थानखम्हरिया नगर देवांगन महिला प्रकोष्ठ ने मनाया हरेली तीज उत्सव*
———————————————-

अमित पाटले
बेमेतरा/थानखम्हरिया – नगर देवांगन समाज महिला प्रकोष्ठ के तत्त्वाधान में “सावन हरियाली तीज” का आयोजन थानखम्हरिया में किया गया था.
“सावन हरियाली तीज” कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना एवं माता सेवा गीत के साथ प्रारम्भ किया गया. साजा ब्लॉक के थान खम्हरिया नगर में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा “सावन हरियाली तीज ” सेलिब्रेट किया गया, कार्यक्रम में देवांगन समाज की महिलाएं सोलह श्रृंगार में नजर आई, जहाँ महिलाओं ने सावन के गीत गए, कई प्रकार के गेम्स खेले और डांस भी किया. सेलिब्रेशन की खासियत रही कि सभी एक ही परिधान में थी,

सावन हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम में सभी महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई. सभी मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी.

“लौट आया बचपन खेले कई गेम्स”
————————————-
महिलाओं ने कुर्सी दौड़,चूड़ी बेलन जैसे खेल खेलते हुए बचपन के पल को फिर से एंजॉय किया. वहीँ एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति देने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्वेता देवांगन ने कहा कि, नगर की महिलाएं काफी सक्रिय है, सभी महिलाओं से अपील करते हुये कहा कि, सावन हरियाली तीज कार्यक्रम में महिलायों ने सामाजिक एकता का परिचय दिया है हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा तभी समाज को नई दिशा मिलेगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव सरिता देवांगन ने कहा कि “सावन हरियाली तीज उत्सव” जिले के साजा ब्लॉक के थान खम्हरिया नगर में बड़े ही हर्षोल्लास से आज मनाया गया,उन्होंने कहा कि, आज महिलाये हर क्षेत्र में आगे है ,हमें अपने बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करना चाहिये.

नगर देवांगन समाज थान खम्हरिया के अध्यक्ष भोजेश्वरी देवांगन ने कहा कि, हमसभी को संगठित होकर इसी तरह सावन उत्सव प्रतिवर्ष मनाना चाहिए.

उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्वेता देवांगन, जिला सचिव सरिता देवांगन, जिला कोषाध्यक्ष मनीषा देवांगन, जिला उपाध्यक्ष किरण देवांगन, नगर अध्यक्ष महिला देवांगन समाज थान खम्हरिया भोजेश्वरी देवांगन, शकुंतला देवांगन, अंजुमाला देवांगन, गायत्री देवांगन, उषा देवांगन, ललिता देवांगन, रश्मि देवांगन, आशा देवांगन, वर्षा देवांगन, सावित्री देवांगन, रेखा देवांगन, नीलम देवांगन, सीता देवांगन, भावना देवांगन, सीमा देवांगन, रिंकी देवांगन, कीर्ति देवांगन, रामकुमारी देवांगन, प्रभा देवांगन, सरस्वती देवांगन, गीता देवांगन, मनीषा दानेश्वरी,श्रीमतीयामिनी देवांगन, उषा,संतोषी,सरिता, सुशीला, नीलिमा,छाया,आदि स्वजातिय जन उपस्थित रही.
कार्यक्रम का सफल संचालन भोजेश्वरी देवांगन ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *